CURRENT AFFAIR - 18 JUNE 2020

CURRENT AFFAIRS IN HINDI

में आपके लिए current affairs की क्लास लाया हु जो आपको किसी भी गवर्नमेंट एग्जाम निकलने में काफी मदतगार होगी इस करंट अफेयर में आपको बहुत सारी जानकारी दूंगा जिसकी मदत से आप कोई भी एग्जाम निकाल सकेंगे।


दिनांक - 18 जून 2020


1. उतर प्रदेश राज्य ने मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान करने वाला शीर्ष राज्य बन गया है।




उतर प्रदेश ने मनरेगा के तहत 57 लाख से अधिक श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया।
उतर प्रदेश ने मनरेगा के तहत 57 लाख से अधिक श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया।
जो देश में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम ( MGNREGA ) के तहत उत्पन्न कुल कार्य का 18% है।
उतर प्रदेश में 7.93 करोड़ मानव-दिवस उत्पन्न हुए है और सरकार आने वाले दिनों में 10 लाख और श्रमिको को रोजगार प्रदान करेगी।

मनरेगा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी -

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारटी अधिनियम,2005 के तहत
लॉन्च वर्ष : 2006
लॉन्च : मनमोहन सिंह ( पूर्व प्रधानमंत्री )


Note :-

हाल ही में केंद्र ने वित्र वर्ष 2020-2021 के दौरान MGNREGs के तहत 1,01,500 करोड़ रूपये का अवाटन किया ( अब तक की सबसे बड़ी राशि )

2. कोविद-19 : "RECOVERY" डेक्सामेथासोन का परिक्षण प्रारम्भिक में गंभीर रूप से बीमार रोगियों में जीवन रक्षक पाया गया।



डेक्सामेथासोन एक सस्ती और व्यापक रूप से उपलब्ध स्टेरॉयड दवा है।  इस दवा ने कोविद-19 रोगियों की मौत की दर को कम कर दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CURRENT AFFAIRS - 5 JUNE 2020

CURRENT AFFAIRS - 8 JUNE 2020

U.P. LEKHPAL BEST BOOK