CURRENT AFFAIRS - 12 JUNE 2020
CURRENT AFFAIRS
में आपके लिए current affairs की क्लास लाया हु जो आपको किसी भी गवर्नमेंट
एग्जाम निकलने में काफी मदतगार होगी इस करंट अफेयर में आपको बहुत सारी
जानकारी दूंगा जिसकी मदत से आप कोई भी एग्जाम निकाल सकेंगे।
दिनांक - 12 जून 2020
1. World Day Against Child Labour
2. आंध्रप्रदेश राज्य ने दर्जी, नाई और धोबी ( वाशरमैन ) के लिए "जगन्ना चेदोडु योजना" शुरू की है।
जगन्ना चेदोडु योजना :
लॉन्च : Y.S. जगन मोहन रेडी (मुख्यमंत्री, आंध्रप्रदेश )
उद्देश्य : दर्जी, नाई और धोबी को वित्तीय सहयता प्रदान करना।
योजना के तहत , प्रति व्यक्ति 10,000 रूपये , 2.47 लाख व्यक्ति, वाशरमैन (82,347), नाईयो (38,767) और दर्जी (1,25,926) को प्रदान किए गए।
कुल मिलाकर 247 करोड़ उनके बैंक खातों में स्थानांतरित किए गए है।
NOTE -
सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए "विद्या दीवेना किट" शुरू की है।
इस किट में यूनिफार्म,जूते,मोज़े,किताबे और बैग शामिल है।
कुछ और आंध्रप्रदेश की स्कीम्स -
रायथू भरोसा
अम्मा वोडी
पेंशन कनुका
विद्या देवेन
वसथी दिवेना
वाहण मित्रा
मरस्यकरा भरोसा
NOTE :
हाल ही में "भारत का पहला ऑनलाइन कचरा प्रबंधन मंच " लांच किया गया।
About आंध्रप्रदेश -
राजधानी : अमरावती
राज्यपाल : बिस्वभूषण हरिचंद
मुख्यमंत्री : Y. S. जगमोहन रेड्डी
विधानमंडल (विधानसभा 175 + विधान परिषद 58 सीटे )
राज्यसभा : 11 सीटे
लोकसभा : 2 सीटे
Symbols of आंध्रप्रदेश -
जानवर : काला हिरन
फूल : वाटर लिली
पेड़ : नीम
राज्य नृत्य : कुचिपुड़ी
खेल : कब्बडी नेशनल पार्क -
श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
राजीव गाँधी राष्ट्रीय उद्यान
पापिकोड़ा राष्ट्रीय उद्यान
3. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने NIRF रैंकिंग 2020 जारी की है IIT मद्रास ने "समग्र केटेगरी" की सूची में शीष स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क ( NIRF ) 2020
यह 5 वा संस्करण है।
5805 संस्थानों के बीच रैंकिंग दी गई।
अप्रैल 2020 में रैंकिंग की घोषणा की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस ( कोविद -19 ) संकट और लॉक डाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
यह रैंकिंग पहली बार सितम्बर 2015 में जारी की गई थी।
रैंकिंग को विशेष रूप से 10 केटेगरी में भारत के बेस्ट विश्वविद्यालय और संस्थानों के लिए घोषित किया जा रहा है -
1. सम्पूर्ण
2. विश्वविद्यालय
3. इंजीनियरिंग
4. कॉलेज
5. प्रबंधन
6. फार्मेसी
7. मेडिकल
8. डेन्टल
9. वास्तुकला
10. कानून
4. महाराष्ट्र राज्य के मंत्रिमंडल ने अपने पर्यावरण मंत्रालय का नाम बदलकर पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मत्रालय रखने की मंजूरी दे दी है।
मंत्रिमंडल की अध्यक्षता इसके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की।
जलवायु परिवर्तन शमन में सक्रिय भूमिका निभाने के उद्देश्य से है।
यह प्रकृति के पांच तत्वों ( अर्थ,जल,अग्नि,वायु और आंतरिक्ष ) पर काम करेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.