CURRENT AFFAIRS - 9 & 10 JUNE 2020
CURRENT AFFAIRS
में आपके लिए current affairs की क्लास लाया हु जो आपको किसी भी गवर्नमेंट
एग्जाम निकलने में काफी मदतगार होगी इस करंट अफेयर में आपको बहुत सारी
जानकारी दूंगा जिसकी मदत से आप कोई भी एग्जाम निकाल सकेंगे।
दिनांक -9 और 10 जून 2020
1. भारतीय खाध सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI ) ने 2019 -20 के लिए राज्य खाध सुरक्षा सुचंकाक (SFSI)जारी किया है।
7 जून 2020 को "विश्व खाध दिवस " के अवसर पर आयोजित एक वेबिनार के दौरान राज्य खाध सुरक्षा सूचकांक (SFSI ) की घोषणा की गई है।
थीम - खाध सुरक्षा सभी का व्यवसाय है।
नोट -
इस वेबिनार ने उन सभी राज्यों को मान्यता दी है जिन्होंने COVID -19 महामारी के दौरान सभी के लिए सुरक्षित भोजन की निर्बाध उपलब्धता सुनिचित की है।
लिस्ट ऑफ़ विनर्स :
रैंक विनर
बड़े राज्यों में-
1 गुजरात
2 तमिलनाडु
3 महाराष्ट्र
छोटे राज्य -
1 गोवा
2 मणिपुर
3 मेघालय
केंद्र शासित प्रदेश -
1 चंडीगढ़
2 दिल्ली
3 अंडमान द्धीप समूह
FSSAI के बारे में -
स्थापित - अगस्त 2011
मुख्यालय - नई दिल्ली
अध्यक्ष - सुश्री रीता तेवतिया
2. भारत सरकार ने "मिशन सागर" लॉन्च किया है। इस मिशन के तहत आईएनएस केसरी भारतीय नौसेना जहाज को तैनात किया गया है। अब "मिशन सागर" के तहत COVID से संबंधित आवश्यक दवाएं सौपने के लिए आईएनएस केसरी "सेशेल्स में पोर्ट विक्टोरिया" पहुंच गए है।
भारत सरकार ने COVID -19 महामारी के बीच एक आउटरीच कार्यक्रम "मिशन सागर" लॉन्च किया है। मिशन सागर का उद्देश्य खाध पदार्थ , COVID-19 से संबधित आयुर्वेदिक दवाओं, मालदीव, मेडागास्कर, सेशेल्स और कोमोरोस को HCQ टेबलेट प्रदान करना है।
हाइलाइट्स -
भारतीय नौसेना जहाज केसरी को मिशन के तहत तैनात किया गया है। यह ऑपरेशन रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के घनिष्ठ सहयोग के तहत किया जा रहा है। मिशन को हिन्द महासागर में भारत के विजन "SAGAR" के अनुरूप बनाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.