Government exam discuss me yaha par aap ko government exam se related information di jayegi wo chahe exam railway,airforce,nda,police,etc.
Yaha par apko kewl sahi jankari milegi.
Adhik jankari ke liye aap hume mail bhi kar sakte hai.
Contact Us
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम है तोह आप मेरे G-mail पर अपना प्रॉब्लम सेंड कर दे।
CURRENT AFFAIRS IN HINDI में आपके लिए current affairs की क्लास लाया हु जो आपको किसी भी गवर्नमेंट एग्जाम निकलने में काफी मदतगार होगी इस करंट अफेयर में आपको बहुत सारी जानकारी दूंगा जिसकी मदत से आप कोई भी एग्जाम निकाल सकेंगे। दिनांक - 16 जून 2020 1. अरुणाचल प्रदेश में नई मछली प्रजातियो की खोज की गई है। इसका नाम स्किज़ोथोरैक्स सिकुसिरुमेंसिस दिया गया है। खोजकर्ता : डॉ. केसव कुमार झा ( एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख, जूलॉजी विभाग, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, पासीघाट ) उन्होंने जीनस स्किज़ोथोरैक्स से नई मछली प्रजातियो की खोज की। Highlight - मछली की प्रजाति को स्किज़ोथोरैक्स सिकुसिरुमेंसिसनाम दिया गया है। इस महली की प्रजाति का नाम उन नदियों के नाम से पड़ा है जहां यह पाई गई थी। यह मछली पूर्वी सियांग जिले के गकांग क्षेत्र के पास सिंकू और सिरुम नदी से एकत्र की गयी थी। मछली मूसलाधार नदी के जल निकासी क्षेत्र में जल प्रवेश करती है। स्किज़ोथोरैक्स के बारे में - परिवार : साइप्रिनिडे वैज्ञानिक नाम : स्किज़ोथोरैक्स फीलुम : कोर्डेटा रैंक : जीनस अरुणाचल प्रदेश के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी -...
CURRENT AFFAIRS में आपके लिए current affairs की क्लास लाया हु जो आपको किसी भी गवर्नमेंट एग्जाम निकलने में काफी मदतगार होगी इस करंट अफेयर में आपको बहुत सारी जानकारी दूंगा जिसकी मदत से आप कोई भी एग्जाम निकाल सकेंगे। दिनांक -8जून 2020 1 . WORLD OCEANS DAY (विश्व महासागर दिवस ) - 8 जून 200 9 को पहला विश्व महासगार दिवस मनाया गया। इसके बाद से प्रतिवर्ष 8 जून को विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है। यह दिवस सन 1992 में रियो डी जनरियो में हुए " पृथ्वी ग्रह " नामक फोरम में प्रतिवर्ष विश्व महासागर दिवस मनाने के फैसले के बाद और सन 2008 में सयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस संबंध में आधिकारिक मान्यता दिए जाने के बाद मनाया जाने लगा है। 2. आंध्र प्रदेश ने " भारत का पहला ऑनलाइन कचरा प्रबंधन मंच " लॉन्च किया है। लॉन्च : वाईएस जगन मोहन रेडी ( आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ) प्लेटफार्म का नाम : आंध्रप्रदेश पर्यावरण प्रबंधन निगम (APEMC ) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया ताकि औद्योगिक विषाक्त कचरे का 100% सुरक्षित निपटान सुनिचित किया जा सके। NOTE - राज्य पर्यावर...
CURRENT AFFAIRS IN HINDI में आपके लिए current affairs की क्लास लाया हु जो आपको किसी भी गवर्नमेंट एग्जाम निकलने में काफी मदतगार होगी इस करंट अफेयर में आपको बहुत सारी जानकारी दूंगा जिसकी मदत से आप कोई भी एग्जाम निकाल सकेंगे। दिनांक - 20 जून 2020 1 .कोविद-19 परीक्षण पहुंच के लिए देश का पहला मोबाइल I-Lab ( सक्रामक रोग निदान लैब ) डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने किया है। डॉ. हर्षवर्धन ( विज्ञानं और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञानं और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ) I-Lab को नेशनल बायोफार्मा मिशन के तहत आंध्रप्रदेश मेडटेक जोन लिमिटेड ( AMTZ ) की एक टीम ने बनाया है। Key Points- I-Lab एक मोबाइल परीक्षण सुविधा है जिसका उपयोग ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गम क्षेत्रो में कोविद-19 के लिए नमूने एकत्र करने और परीक्षण के लिए किया जाएगा। लैब BioSafety Level ( BSL-II ) क्ष्रेणी का है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.